Breaking News

फाइनल में जगह बनाने के लिए मिताली की टीम वेलोसिटी को जीत जरूरी https://ift.tt/3mU7TWu

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL के तीसरे सीजन का दूसरा मैच वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी के पास मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवाज को हराया था
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बुधवार को वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट हराया था। यह सुपरनोवाज के खिलाफ वेलोसिटी की पहली जीत है। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी को 127 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया।

पिछले सीजन में ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने हराया था
पिछले सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने 3 विकेट से हराया था। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

वेलोसिटी में वाइट और मिताली टॉप रन स्कोरर
वेलोसिटी में डेनिले वाइट ने 4 मैच में 89 रन बनाए हैं। वहीं, अपनी टीम के लिए कप्तान मिलाती राज ने 4 मैच में 76 और शेफाली वर्मा ने 4 मैच में 81 रन बनाए हैं।

केर और शिखा टॉप विकेट टेकर
वेलोसिटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे स्थान पर हैं। केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, शिखा ने 4 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। मंधाना ने 2 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 100 रन बनाए हैं। मंधाना का बेस्ट स्कोर 90 रन है। इसके बाद टीम में हरलीन देओल का नंबर आता है, जिन्होंने 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन है।

दीप्ति और राजेश्वरी पर गेंदबाजी की कमान
गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दीप्ति ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, गायकवाड़ ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों टीमों ने खिताब नहीं जीता
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। वेलोसिटी ने पिछले सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे सुपरनोवाज के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, 2018 सीजन में सिर्फ एक मैच हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Womens IPL 2020 Velocity vs Trailblazers Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details


कोई टिप्पणी नहीं