सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली 3 साल की बच्ची का वीडियो, रेप और धर्म के झूठे दावे से वायरल https://ift.tt/3lBMz8c
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटी बच्ची का शव दिख रहा है। आसपास पुलिस का अमला मौजूद है। बैकग्राउंड में लोगों के रोने की आवाज भी आ रही है।
अलीगढ़ में तेजवीर प्रजापति की 3 साल की लड़की के साथ 38 साल के पड़ोसी मुहहमद नाज़िम ने रेप कर उसको मार डाला ओर फरार हो गया
— @nsujit (@nsujit2) November 12, 2020
इस छोटी नन्हीं सी बच्ची का कसूर क्या था . वह काफ़िर हिन्दू की बच्ची थी.
इसलिए रेप करके मार डाला . इन जालिम जिहादियो को पकड़ कर सरेआम फाँसी पर लटका देना चाहिए pic.twitter.com/2mUi7el06c
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बच्ची 3 साल की रेप पीड़िता है। मोहम्मद नाजिम नाम के एक पड़ोसी ने रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो लव जिहाद के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
और सच क्या है ?
- सबसे पहले हमने दावे से जुड़े की-वर्ड को गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल मैसेज में किए जा रहे दावों की पुष्टि होती हो।
- वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से भी हमें किसी विश्वसनीय मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो नहीं मिला।
- मामला अलीगढ़ का बताया जा रहा है। हमने अलीगढ़ पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह में जारी किए गए अपडेट्स चेक करना शुरू किए। पुलिस ने 8 नवंबर को ट्वीट कर इस मामले की पूरी जानकारी दी है।
थाना अकराबाद क्षेत्रान्तर्गत 03 वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक/निराधार/तथ्यहीन है।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) November 7, 2020
सत्यता की जानकारी किये बिना भ्रमित ट्वीट न करें ।
सत्यता जानें ....@Uppolice pic.twitter.com/04Pd2SKIi9
- साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रही 3 वर्षीय बच्ची की मृत्यु एक्सीडेंट से हुई है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा रेप का दावा मनगढ़ंत है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं