शुरुआत में रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी की कॉमेडी और फील गुड फिल्में दिखाने पर रहेगा जोर, दीपावली के आसपास रिलीज होंगी बड़ी फिल्में https://ift.tt/3nhTAwf
केंद्र सरकार ने ‘अनलॉक 5.0’ की घोषणा करते हुए 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत भी दे दी है। दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक देशभर के सिनेमाघर पहले रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी, अमिताभ बच्चन और क्रिस्टोफर नोलन की फिल्में रिलीज करेंगे। नए कंटेंट के तौर पर दीपावली के आसपास से सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों को पहले रिलीज किया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने कहा, 'सिनेमाघर संचालकों को 15 दिन का समय मिल गया है। लिहाजा इस पीरियड में वो अपनी प्रॉपर्टी की साफ सफाई, सैनिटाइज आदि कर लेंगे। 50 प्रतिशत सीटों की ही अनुमति है तो उनमें कैसे सीटिंग होनी है, वे सब तैयारियां हो जाएंगी।'
पुरानी फिल्मों से होगी शुुरुआत
आगे उन्होंने कहा, 'थिएटर खुलने के बाद शुरूआत छोटे बजट वाली पुरानी फिल्मों से होंगी। खासकर जो छोटे सेंटर्स हैं, वहां ‘धूम’, ‘गोलमाल’, ‘मुन्नाभाई’ टाइप की जो पिक्चरें हैं, वे रिलीजें होंगी। ‘हेराफेरी’ जैसी फिल्में भी सिनेमाघर वाले डिस्ट्रीब्यूटरों से राइट्स लेकर रिलीज करेंगे।'
'हाल के महीनों में ओटीटी पर आई फिल्में जैसे ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ से लेकर ‘गुलाबो सिताबो’, ‘इंग्लिश मीडियम’ भी यहां रिलीज हो सकती हैं। मगर ये सब एकाध शो में रिलीज से शुरू करेंगे। थाह लेने की कोशिश करेंगे कि लोग इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे क्या।'
सिनेमाघरों को मिलेगी पूरी मदद
जानकारों का कहना है कि सिनेमाघर वालों की चौतरफा मदद होगी। ना सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटर, बल्कि प्रोजेक्टर में सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली यूएफओ जैसी कंपनियां भी सहायता को राजी हैं। वो प्रोड्यूसरों से वसूली जाने वाले वचुर्अल प्रिंट फीस में कटौती करेंगे। उसके चलते प्रोड्यूसर सिनेमाघर संचालकों से कम रकम वसूलेंगे।
रिलिज्ड, डब्ड और रीजनल लैंग्वेज वाली फिल्मों से सिनेमाज ओपन होंगेः कोमल नाहटा
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के शब्दों में 'शुरू में तो रिलिज्ड, डब्ड और रीजनल लैंग्वेज वाली फिल्मों से सिनेमाज ओपन होंगे। छोटी फिल्मों को भी रिलीज किया जाएगा। जाहिर तौर पर ‘सूर्यवंशी’ दिवाली से पहले तो आएगी नहीं। ‘83’ क्रिसमस से पहले नहीं आएगी। साथ में दीपावली से एक महीने पहले तक ये अंदाजा भी हो जाएगा कि ऑडियंस किस तादाद में सिनेमाघरों में आ रही है।'
फिलहाल सबका मकसद सिर्फ एक है
आगे उन्होंने कहा, 'ऐसे में 15 अक्टूबर से दीपावली तक के वक्त में ‘बागी 3’ और ‘इंग्लिश मीडियम’ के अलावा हॉलीवुड से 'टेंनेंट', 'मुलान' आदि की रिलीज मुमकिन है। यह भी संभव है कि 'टेनेंट' का हिंदी वर्जन ही सिर्फ रिलीज हो। सबका मकसद एक है, किसी तरह काम फिर से शुरू हो। कमाई का कोई नहीं सोच रहा है। लोगों को वापस सिनेमाघर आने की आदत डलवाने पर जोर होगा।'
यशराज की भी कुछ फिल्में तैयार हैं
'रिवाइज्ड टर्म्स पर फिल्में रिलीज होंगी। यशराज की भी कुछ फिल्में रेडी हैं तो उन्हें भी लिया जा सकता है। सलमान वगैरह भी दीपावली तक के पीरियड पर नजर रखेंगे। चूंकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु में 30 अक्टूबर तक बंद है। हिंदी फिल्मों के लिहाज से महाराष्ट्र बड़ी टेरेटरी है, तो यह पहलू भी देखना दिलचस्प होगा।'
डिस्ट्रीब्यूटर्स सिनेमाघरों से कुछ एडवांस नहीं मांग रहेः कुमार आदर्श
सिंगल स्क्रीन बिरादरी से इंडियन स्टैंडअलोन सिने थिएटर गिल्ड फाउंडर के जनरल सेक्रेटरी कुमार आदर्श ने कहा, 'हम लोग ‘गुलाबो सिताबो’, ‘इंग्लिश मीडियम’ जैसी पिछली पहले से ही रिलीज हो चुकी फिल्मों से शुरू करेंगे। सिंगल स्क्रीन वालों को प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से सहायता के पूरे आश्वासन मिले हैं। वे सिनेमाघर वालों से कोई एडवांस पैसा डिमांड नहीं कर रहे हैं। नए कंटेंट के तौर पर पूरा भरोसा है कि ‘खाली-पीली’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘कुली नंबर 1’ भी सिनेमाघरों में रिलीज रहने की पूरी संभावना रहेगी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं