Breaking News

सलामी बल्लेबाज विकेट बचा रहे, जिससे डेथ ओवर का रनरेट सभी सीजन से बेहतर ;ओपनर बाउंड्री से ज्यादा सिंगल-डबल में रन बना रहे https://ift.tt/3lNV2ol

आईपीएल में ओपनर धीमी शुरुआत कर रहे हैं। अंत के ओवरों में पिछले सभी सीजन के मुकाबले सबसे तेज रन बन रहे हैं। सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जगह विकेट बचाने को देख रहे हैं, जिसकी वजह से अंतिम के ओवरों में तेजी से रन बनाए जा सके। पहले 28 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन रहा है, जो सभी सीजन से ज्यादा है। पहले खेलने वाली टीम प्रति विकेट 36.59 रन बना रही है। अन्य किसी सीजन में यह 30 से ज्यादा नहीं था। पारी के पहले 16 ओवर में भी बल्लेबाजी औसत 39.5 का है, जो सभी सीजन से ज्यादा है।

इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन सबसे ज्यादा गेंदें खेल रहे

इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन 48 गेंदें खेल रहे हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। वे औसतन 5.9 गेंदों पर बाउंड्री लगा रहे हैं। 2009 सीजन को छोड़ दें तो ओपनर्स बाउंड्री लगाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद ले रहे। लेकिन बाकी सीजन के मुकाबले डॉट गेंद सबसे कम खेली हैं।

डेथ ओवरों में रनरेट बेस्ट: टीमों की सूझबूझ भरी शुरुआत का फायदा अंतिम ओवरों में देखने को मिल रहा है। डेथ ओवरों में बल्लेबाज अन्य सीजन के मुकाबले सबसे तेजी से रन बना रहे हैं।

सीजन- 2020 2018 2019 2015 2016 2008 2014 2010 2013 2017 2012 2009 2011
रनरेट- 11.53 10.53 10.47 10.43 10.38 10.30 10.24 9.92 9.89 9.84 9.79 9.39 9.26



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोई टिप्पणी नहीं