Breaking News

देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, अब डिलीट हो चुके मैसेज और फोटो-वीडियो भी आसानी से देख सकेंगे, बस फॉलो करना होगी यह आसान ट्रिक https://ift.tt/3mZvTZ8

अक्सर देखने में आता है कि लोग वॉट्सऐप पर पहले तो मैसेज भेज देते हैं और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं। अब दूसरा यूजर चैट विंडो पर 'this message was deleted' देखकर सोचता रह जाता है कि अगर क्या डिलीट किया गया है। अब उसकी जिज्ञासा यह जानने के लिए बढ़ जाती है कि है आखिर क्या चीज डिलीट की गई है और क्यों। क्या कोई वीडियो था, वॉयस रिकॉर्डिंग या फिर कोई पर्सनल चैट... आखिर क्या चीज डिलीट की गई है।
अगर आप भी इस सिचुएशन कई बार रूबरू हो चुके हैं तो अब आपको थोड़ा स्मार्ट हो जाने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को सुकून से न सिर्फ पढ़ पाएंगे बल्कि उसे सेव भी कर पाएंगे और दूसरे यूजर (जिसने मैसेज डिलीट किया है) उसे बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा। जानना चाहते हैं कैसे, तो चलिए शुरू करते हैं....

मान लीजिए की आपको किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिए हैं। तो आपका चैट विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगा।

तो अब डिलीट किए गए मैसेज पढ़ने के लिए क्या करना होगा....


1. इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WAMR ऐप को सर्च करें और इंस्टॉल करें।

2. Open करते ही कई सामने डिस्क्लेमर आएगा, जिसमें ऐप की वर्किंग प्रोसेसर की जानकारी दी होगी, उसे Accept करें।

3. आगे बढ़ने पर ऐप पूछेगा कि किन ऐप्स को मॉनिटर करना चाहते है, उसमें Whatsapp सिलेक्ट करें। और मांगी गई परमिशन को Enable करते हुए आगे बढ़ें। अब ऐप काम करने के लिए तैयार है।

(नोट- ऐप इंस्टॉल करने से पहले डिलीट हुए मैसेज WAMR ऐप रिकवर नहीं करेगा, इंस्टॉलेशन के बाद डिलीट हुए मैसेज ही देखे जा सकेंगे। डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स को देखने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड का ऑप्शन ऑन रहने दें।)
4. अब मान लीजिए A ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर दिए तो, चैट विंडो कुछ यूं दिखाई देगा।

5. लेकिन WAMR ओपन करते ही सारे डिलीट किए जा चुके मैसेज आसानी से देखे जा सेकेंगे और A यूजर को पता भी नहीं चलेगा। इसमें आप डिलीट हो चुके मैसेज को आसानी से देख सकेंगे।

6. मीडिया फाइल्स देखने के लिए यहां क्लिक करना होगा..

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे

2. आपका फोन भी हैंग हो रहा है! तो फॉलो करें ये 7 काम की टिप्स, मेमोरी भी फ्री हो जाएगी और फोन पहले से तेज चलेगा

3. बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How To Read Or See Deleted Whatsapp Message, Just Follow this Simple Trick And You Can Easily See All The deleted Messages and Media Files In Chat Window


कोई टिप्पणी नहीं