सुशांत केस: उद्धव ठाकरे का बयान- 'महाराष्ट्र और बिहार के बीच विवाद न करें' https://ift.tt/33gEb7M
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। एक्टर के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद सारे समीकरण बदल गए हैं। सुशांत केस में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है। अगर किसी के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वो इसे हमारे पास ला सकता है। हम पूछताछ करेंगे। दोषियों को सजा देंगे, लेकिन कृप्या इस केस को महाराष्ट्र और बिहार के बीच विवाद पैदा करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल न करें।
सुशांत की बहन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक व्हाइट बोर्ड की फोटो है। सुशांत ने 29 जून से नई प्लानिंग की थी। इसमें वर्कआउट से लेकर मेडिटेशन तक की बात लिखी हुई है।
ये भी पढ़ें:
सुशांत सुसाइड मामला : सुब्रमण्यम स्वामी के नियुक्त वकील ने कहा, सीबीआई जांच अनिवार्य
सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है : सुशील मोदी
सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र सरकार ने भी रिया चक्रवर्ती की याचिका के मामले में दाखिल की कैविएट
कोई टिप्पणी नहीं