सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए फिल्मी सितारे, इन सेलेब्स ने की CBI जांच की मांग https://ift.tt/3kKd0IM
सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए अब फिल्मी सितारे भी आगे आए हैं। वरुण धवन, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, अंकिता लोखंडे सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और सीबीआई जांच की अपील की थी।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की डिमांड की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा- 'सीबीआई फॉर एसएसआर।'
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के परिवार से कहा, 'न्याय के लिए शांत रहें'
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लिखा- 'सिर्फ सच की जरुरत है। जस्टिस फॉर एसएसआर।' परिणीति और सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस' फिल्म में एक साथ काम किया था।
कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मैं प्रार्थना करती हूं कि जल्द ही सच सबके सामने आए। उनका परिवार, दोस्त और करीबी सभी का हक है कि वह जान सके कि आखिर क्या हुआ। मैं आशा करती हूं कि इस मामले में सीबीआई बिना किसी राजनीतिक दबाव व एजेंडा के जांच करेगी। ताकि सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके।
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वीडियो शेयर कर सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई की डिमांड की है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। श्वेता ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने हाथ में व्हाइट बोर्ड पकड़ा हुआ है। इसमें लिखा है कि मैं सुशांत की बहन हूं और मैं सीबीआई जांच के लिए विनती करती हूं। श्वेता ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "यह समय है, जब हम सत्य को खोजें और न्याय प्राप्त करें। कृप्या हमारे परिवार और पूरी दुनिया को ये जानने में मदद करें कि सच्चाई क्या है अन्यथा हम कभी भी शांतिपूर्ण जीवन नहीं जी पाएंगे!!"
बता दें कि सुशांत के पिता द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती व अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार की सहमति से बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी, लेकिन रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं और बिहार में दर्ज मामले को गैर कानूनी बताते हुए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दायर कर दी। हालांकि, रिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल आखिरी जवाब में कहा गया है कि अगर सुप्रीम कोर्ट जांच सीबीआई को सौंपती है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं