वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, सीपीएल में कॉर्नवाल 500वां शिकार बने https://ift.tt/2G1791Q
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रहकीम कॉर्नवाल उनके 500वें शिकार बने।ब्रावो ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले तक उनके नाम 458 मैचों में 499 विकेट थे। 295 मैचों में 390 विकेट के साथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं।
इस मैच में ब्रावो ने रोस्टन चेस का विकेट भी लिया और सीपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
ब्रावो 21 टीमों के खेल चुके हैं
2006 में डेब्यू करने वाले ब्रावो 21 टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 312 अलग-अलग बल्लेबाजों को आउट किया। इस बीच, प्रवीण तांबे सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।
देश में रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए खास: ब्रावो
500 टी-20 विकेट लेने पर ब्रावो ने कहा कि यह महान सफर रहा। रिकॉर्ड अपने देश में बनाना खास रहा। मेरे लिए खिताब हासिल करना स्पेशल रहा, क्योंकि हम सिर्फ हिस्सेदारी के लिए नहीं खेलते हैं। बल्लेबाजों के मददगार इस फॉर्मेट में भी हम अपना दबदबा बनाने के लिए खेलते हैं। मैं बहुत खुश हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं