यात्रियों की मदद के लिए 2 स्पेशल फ्लाइट दिल्ली और मुंबई भेजी जा रहीं, जांच टीमें भी मौके पर पहुंचीं; अमेरिका ने हादसे पर दुख जताया https://ift.tt/3ilimbn
केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे के पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए दिल्ली और मुंबई से एक-एक स्पेशल फ्लाइट मौके पर रवाना की जा रही हैं। इस बीच, अमेरिका ने इस हादसे पर दुख जताया है। कल शाम कोझिकोड एयरपोट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की क्रैश लैंडिंग में 2 पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी।
अमेरिका ने कहा- दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ
इस हादसे पर अमेरिका ने शोक जताया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘केरल में हुए विमान हादसे के प्रभावितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम दुख की इस घड़ी में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके दोस्तों के साथ हैं। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’’
Our hearts go out to those affected by the plane crash in #Kerala. We grieve with the family and friends of the deceased and wish a speedy recovery to those who were injured: United States Department of State pic.twitter.com/76Cn0xptWE
— ANI (@ANI) August 7, 2020
जांच टीम मौके पर पहुंची
इस हादसे में प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिवारों की मानवीय मदद के लिए दिल्ली और मुंबई से दो स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्योरा (एएआईबी), डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट (एफएसडी) की टीमें हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
कल शाम हुआ हादसा
केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 7.41 बजे यह हादसा हुआ। दुबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट भारी बारिश के दौरान एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड कर रही थी। पायलट को लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही थी। इसके चलते 2 बार लैंडिंग टाल भी दी गई। तीसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान फ्लाइट फिसल गई और रन-वे से आगे निकल गई। विमान 35 फीट गहरी खाई में गिर गया।
इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं, जो विमान उड़ा रहे थे। हादसा खतरनाक था। विमान मलबे में बदल गया और इसके दो टुकड़े हो गए। 123 यात्री घायल हैं। इन्हें कोझीकोड के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि कई की हालत गंभीर है।
हादसा कैसे हुआ?
इस बोइंग 737 प्लेन की रनवे पर क्रैश लैंडिंग हुई। शहर में तेज बारिश हो रही थी। डीजीसीए के मुताबिक, विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। रनवे नंबर 10 पर फिसलते हुए प्लेन आगे की ओर गया और खाई में गिर गया।’ हादसे तस्वीरें डराने वाली हैं। प्लेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। शुक्र है कि हादसे के बाद प्लेन में तुरंत आग नहीं लगी, जिसकी वजह उस समय वहां हो रही तेज बारिश थी।
सरकार क्या कर रही है?
- हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने को कहा।
- सीएम विजयन ने पुलिस और फायर बिग्रेड से तुरंत मौके पर पहुंचने और मेडिकल सपोर्ट देने को कहा।
- दुबई में भारत के कॉन्स्युलेट जनरल ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए।
- कोझीकोड एयरपोर्ट का हेल्पलाइन नंबर 0495-2376901 है।
- डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए।
10 साल पहले मैंगलोर में ऐसा ही हादसा हुआ था
22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस का था और दुबई से ही लौट रहा था। मैंगलोर भी टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।
विमान हादसे से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं