अनुपम खेर की मां की सेहत में हो रहा है सुधार, आइसोलेशन वॉर्ड में कर रही हैं ये काम https://ift.tt/3fGsgDi
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी, भाई राजू, भाभी और भतीजी कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनकी मां कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य होम क्वारंटीन हैं। अनुपम ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी मां की सेहत में सुधार हो रहा है। वो आइसोलेशन वॉर्ड में रहकर रिश्तेदारों से फोन पर बात करती हैं। उनको सभी की चिंता है। एक्टर का कहना है कि सभी को अपने पैरेंट्स की देखभाल करनी चाहिए और उनके प्रति प्रेम को शब्दों से जाहिर करना चाहिए।
अनुपम खेर वीडियो में कह रहे हैं, "कभी कभी बात करने से, कुछ बोलने से मन हल्का हो जाता है। पिछले कई दिनों से मां, भाई, भाभी और भतीजी के कोविड पॉजिटिव आने से .. मैं ठीक होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ समय लो महसूस कर रहा था। आज मेरी कजिन का फोन आया कि मम्मी उनसे आइसोलेशन सेंटर से फोन पर बात कर रही थी। मेरी कजिन कोकिलाबेन अस्पताल से 1 किलोमीटर दूर ही रहती है। तो उनको कहती (मां) कि मैं अस्पताल की खिड़की से तेरा घर देख रही थी, लेकिन बीच में एक बिल्डिंग आ रही है। इसलिए मैं तेरा घर नहीं देख पा रही हूं। उन्होंने अपनी ताकत को थामा हुआ है। वो हमेशा ऐसे ही रही हैं। मेरे भाई, भाभी और भतीजी की भी सेहत में सुधार हो रहा है।"
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- थोड़ा डूबूँगा, मगर मैं फिर तैर आऊँगा...
जो कहते हैं न की बात करने से मन हल्का हो जाता है वो सही कहते हैं।माँ दुलारी आइसोलेशन वार्ड में ज़रूर है लेकिन सब से जुड़ी हुई है।राजू,रीमा और वृंदा #HomeQuarantined हैं।माँ बाप के प्रति प्यार जताना बहुत ज़रूरी होता है।उनसे कहा करिए कि हम आपसे प्यार करते हैं।सब को अच्छा लगेगा।🙏😍 pic.twitter.com/T4WmyTBwST
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 14, 2020
अनुपम ने आगे कहा, "इस पूरे माहौल में ये महसूस हुआ कि हम कभी-कभी अपने से बड़े लोगों की या माता-पिता की हेल्पलेसनेस को शायद समझते नहीं हैं। वो हमेशा बहादुर बनने की कोशिश करते हैं। वो हमेशा अपने बच्चों से कहते हैं, हम ठीक हैं, हमारी चिंता मत करो। लेकिन इसके पीछे उनकी खुद की इनसिक्योरिटी और परेशानियां होती हैं। आज मैं थोड़ा लेट उठा सुबह तो परेशान थीं कि मैं ठीक हूं या नहीं। बाकी लोग ठीक हैं कि नहीं। न सिर्फ रिश्तेदार, अनिल कपूर, सतीश कौशिक, अशोक पंडित, सभी के बारे में पूछा कि वो लोग कैसे हैं। इसलिए ये जरूरी है कि हम अपने पैरेंट्स की देखभाल करें। उन्हें बताएं कि हम उनसे प्यार करते हैं। फीलिंग से ज्यादा शब्द जरूरी है, क्योंकि अब हम कम्युनिकेट नहीं करते हैं। करना शुरू करो आपको भी अच्छा लगेगा।"
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "जो कहते हैं न की बात करने से मन हल्का हो जाता है वो सही कहते हैं। माँ दुलारी आइसोलेशन वार्ड में ज़रूर है लेकिन सब से जुड़ी हुई है। राजू,रीमा और वृंदा #HomeQuarantined हैं। माँ बाप के प्रति प्यार जताना बहुत ज़रूरी होता है। उनसे कहा करिए कि हम आपसे प्यार करते हैं। सब को अच्छा लगेगा।"
अनुपम खेर की मां को आइसोलेशन वॉर्ड में किया गया शिफ्ट, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू खेर और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने यह भी बताया था कि उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
कोई टिप्पणी नहीं