'दिल बेचारा' की रिलीज होने पर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, लिखा- एक आखिरी बार... https://ift.tt/2EhUaIe
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हो चुकी है। उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखकर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी इमोशनल हो गए। हर कोई उनकी याद में पोस्ट शेयर कर रहा है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस मूवी का वीडियो शेयर करते हुए भावुक कर देने मैसेज लिखा है।
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था। इसी शो से सुशांत को लोकप्रियता हासिल हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे।
सारा अली खान ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की तस्वीर, बताया- दोनों में क्या था कॉमन
अंकिता लोखंडे ने दिल बेचारा का पोस्टर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पवित्र रिश्ता से दिल बेचारा तक... एक आखिरी बार !!!"
इससे पहले अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए लिखा था, "उम्मीद, प्रार्थनाएं और ताकत.. हमेशा मुस्कुराते रहो, तुम जहां पर भी हो..।"
सुशांत के निधन के एक महीने पूरे होने पर अंकिता ने इमोशनल होकर लिखा था, "भगवान का बच्चा।"
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हुई रिलीज, एक्टर को देख फैन्स हुए इमोशनल
बता दें कि सुशांत ने 'काई पो छे' मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद वो राब्ता, छिछोरे, एमएस धोनी बायोपिक और केदारनाथ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था।
सुशांत की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया था। उन्होंने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, संजय लीला भंसाली सहित कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं