Breaking News

श्रुति हासन को सैलून जाना नहीं है पसंद, एक्ट्रेस ने बताई वजह https://ift.tt/2BtiG8l

श्रुति हासन ने शेयर की ये फोटो Image Source : INSTAGRAM: @SHRUTZHAASAN

मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन कभी भी सैलून की दीवानी नहीं रही हैं, लेकिन वह अब एक बार वहां जाना चाहती हैं। अपने बालों से मूंछ बनाते हुए उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। 

वह लिखती हैं, "यह शायद लेडीज ब्यूटी पार्लर जाने का समय है? मजेदार चीज- मुझे सच में सैलून जाना पसंद नहीं है, लेकिन क्या मुझे अब नहीं जाना चाहिए? हां मैं निश्चित ही चाहती हूं।"

काम की बात करें तो, उनकी फिल्म 'यारा' जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में कहा, "दोस्ती की एक जबरदस्त कहानी का हिस्सा बनने के लिए तैयार, जो सभी बाधाओं को तोड़ती है और सभी नियमों को तोड़ती है।"

View this post on Instagram

😏

A post shared by @ shrutzhaasan on

इस फिल्म को जी5 प्रीमियम पर रिलीज किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं