Breaking News

1975 से 1990 के बीच 10 टाइटल, यह वो वक्त था जब रेड्स को रोकना नामूमकिन सा था; लीग के 132 साल के इतिहास में 8 अलग-अलग दशकों में जीतने वाला यह पहला क्लब है

1975 से 1990 के बीच 10 टाइटल, यह वो वक्त था जब रेड्स को रोकना नामूमकिन सा था; लीग के 132 साल के इतिहास में 8 अलग-अलग दशकों में जीतने वाला यह पहला क्लब है

28 अप्रैल 1990... इंग्लिश फुटबॉल लीग की फर्स्ट डिविजन के दो मैचों पर सबकी निगाहें। पहला एस्टॉन विला vs नॉरविच सिटी और दूसरा लिवरपुल vs क्विवन्स पार्क रेंजर्स। दोनों मैचों के नतीजों से इंग्लिश फुटबॉल की इस टॉप लीग का नया चैम्पियन तय होना था। मैच से पहले तक लिवरपूल टॉप पर था और एस्टॉन विला दूसरे नंबर पर। दोनों के बीच महज 2 अंकों का फासला था। एस्टॉन ने नॉरविच के साथ ड्रॉखेला और लिवरपुल ने क्विवन्स पार्क रेंजर्स को 2-1 से हरा दिया। लिवरपुल के पास चार अंकों की लीड हुई और 2 मैच बाकी रहते ही टाइटल उसके नाम हो गया।


100 साल पुरानी इंग्लिश फुटबॉल लीग के लिए लिवरपूल का यह 18वां टाइटल था। इस वक्त तक टाइटल जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर आर्सेनल और एवरटन क्लब थे। दोनों के पास तब 9-9 टाइटल थे। लीग की बाकी टीमें लिवरपूल के आगे दूर-दूर तक कहीं नहीं थी। आलम यह था कि 1975 से 1990 के बीच हर दूसरे साल लिवरपूल ही चैम्पियन बनता रहा। इस दौरान क्लब ने बैक टू बैक ट्रॉफी भी जीतीं, जिसमें 1982 से 84 की हैट्रिक भी शामिल है। यह वह दौर था जब लिवरपूल ने 15 सालों में 10 लीग टाइटल जीते थे। उस वक्त टीम में केनी डॉल्गिश और इयॉन रश जैसे फॉरवर्ड, फिल नील जैसे डिफेंडर और बॉब पैसली जैसे मैनजर हुआ करते थे।

1990 के बाद से खिताब नहीं जीत सका था लिवरपूल

केनी डॉल्गिश 1977-90 के बीच टीम के फॉरवर्ड रहे। उन्होंने 515 मैचों में 172 गोल किए। इस दौरान क्लब 6 बार लीग चैम्पियन रहा। वहीं, इयान रश (1980-96) ने 660 मैचों में 346 गोल किए और लिवरपूल को 5 बार लीग चैम्पियन बनाने में मदद की। डिफेंडर फिल नील (1974-85) ने अपनी दमदार डिफेंस तकनीक की बदौलत क्लब को 8 लीग टाइटल दिलाए। लिवरपूल के लिए इतने टाइटल और किसी के हिस्से में नहीं है। इस दौरान क्लब के मैनेजर रहे बॉब प्रिस्ले (1974-83) के हिस्से भी 6 लीग टाइटल आए। ये सभी नाम लिवरपूल की ऑल टाइम ग्रेट लिस्ट में शामिल हैं। 1990 से ठीक पहले या बाद में ये खिलाड़ी रूखसत होते गए और लिवरपूल का विनिंग ट्रैक भी थम गया। स्टीवन जेरार्ड (1998-2015) जैसे महान खिलाड़ी जरूर आए लेकिन ये क्लब को लीग चैम्पियन न बना सके।

लिवरपूल फॉरवर्ड केनी डॉल्गिश, मैनेजर बॉब पैसली और फॉरवर्ड प्लेयरइयॉन रश।

बहरहाल, कल रात (25 जून 2020) जब चेल्सिया ने मैनचेस्टर सिटी को हराया तो 30 साल बाद लिवरपूल के लिए लीग टाइटल जीतने काइंतजार खत्म हो गया। इस जीत के साथ ही क्लब के नाम लीग के 132 साल के इतिहास में 8 अलग-अलग दशकों में चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड भी हो गया है। ताजा सीजन में क्लब ने ढेरों रिकॉर्ड तोड़े भी हैं और कुछटूटने की कगार पर हैं ।


2019-20 सीजन में लिवरपूल के रिकॉर्ड:

  • लिवरपूल ने 21 मैचों में 61 पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया, जो यूरोप की टॉप-5 लीग में और किसी टीम के पास नहीं है। अगले 6 मैच जीतकर इस क्लब ने 27 मैचों में 79 पॉइंट्स हासिल कर इस रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत किया। क्लब को 28वें मैच में पहली हार मिली थी।
  • 30 मैचों में लिवरपूल ने दूसरे नंबर की टीम से 25 अंकों की बढ़त ले ली थी, जो इंग्लिश फुटबॉल लीग के 132 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा है।
  • लिवरपूल ने इस साल 24 फरवरी को अपने होम ग्राउंड पर वेस्ट हेम यूनाइटेड को 3-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही उसने मैनचेस्टर सिटी का होम ग्राउंड पर लगातार 20 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा था। बोर्नमॉथ और क्रिस्टल पैलेस को हराने का बाद लिवरपूल का यह रिकॉर्ड (23) अभी भी जारी है।
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2000-01 में और मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में 5-5 मैच बाकी रहते ही टाइटल अपने नाम कर लिया था। लिवरपूल ने इस बार 7 मैच बाकी रहते ही टाइटल जीत लिया।
लिवरपूल ने अपने पिछले मैच में क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया था। इस सीजन में 31 मुकाबलों में क्लब ने 28 जीते हैं, 2 ड्रॉ खेले हैं और एक में उसे हार मिली है।

कुछ रिकॉर्ड्स जिन्हें लिवरपूल तोड़ने की कगार पर है...

  • चेल्सी, मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के नाम एक सीजन में होम ग्राउंड पर 18-18 जीत का रिकॉर्ड है। लिवरपूल इस सीजन में होम ग्राउंड पर हुए सभी 16 मैच जीत चुका है, अगले 3 मैच जीतकर यह इन तीनों टीमों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
  • एक सीजन में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मैनचेस्टर सिटी (32) के नाम है। लिवरपूल अब तक 28 मैच जीत चुका है, 7 मैच खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में सिटी का यह रिकॉर्ड भी टूटना लगभग तय माना जा रहा है।
  • एक सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी मैनचेस्टर सिटी (100) के नाम है। लिवरपूल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 15 पॉइंट्स की दरकार है, जबकि उसके 7 मैच बाकी है, यानी उसे 21 पॉइंट्स मिल सकते हैं।
  • मैनचेस्टर सिटी के नाम ही बड़े अंतर के साथ टाइटल हासिल करने का रिकॉर्ड है। 2017-18 में सिटी ने रनरअप टीम से 19 पॉइंट्स डिफरेंस के साथ टाइटल जीता था, जबकि इस बार लिवरपूल की रनरअप से 23 पॉइंट्स की लीड है, ऐसे में सिटी का यह रिकॉर्ड भी टूटना तय लग रहा है।

28 सालों में 4 बार बेहद करीब से टाइटल चूका है लिवरपूल

लिवरपूल इस बार शुरू से आखिरी तक दमदार खेल दिखाते हुए चैम्पियन बना है। हालांकि 1992 से लेकर 2019 तक प्रीमियर लीग में कई बार वह चैम्पियन की तरह खेलता तो रहा लेकिन टाइटल हाथ से फिसलता रहा। पिछले 28 साल में 4 मौके ऐसे आए जब लिवरपूल ट्रॉफी उठाते-उठाते चूक गया। सीजन 2001-02 में वह आर्सेनल से 7 पॉइंट्स पीछे रहा। वहीं 2008-09 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से 4 पॉइंट्स कम होने के चलते वह टाइटल चूका। पिछले 6 सीजन में दो मौके ऐसे भी आए जब वह महज 1 और 2 पॉइंट्स से टाइटल चूका। सीजन 2018-19 में मैनचेस्टर सिटी ने महज 1 पॉइंट्स की लीड के साथ लीवरपूल से ट्रॉफी छीन ली थी, 2013-14 में भी सिटी ने ही 2 पॉइंट्स की लीड के साथ लिवरपूल का सपना पूरा नहीं होने दिया था।

सीजन 2013-14 के 37वें मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस से 3-3 से ड्रॉ खेलने के बाद लिवरपूल का टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया था।

सबसे ज्यादाचैम्पियंस लीग ट्रॉफी जीतने वाला इंग्लिश क्लब

इंग्लिश फुटबॉल की टॉप लीग की दूसरे सबसे सफल क्लब रहने वाला लिवरपूल यूरोपियन ट्रॉफी में बाकी इंग्लिश क्लबों से कहीं आगे है। लिवरपूल के नाम 6 चैम्पियंस लीग ट्रॉफी है। रियाल मैड्रिड (13) और एसी मिलान (7) के बाद वह तीसरे नंबर पर है। पिछले सीजन में ही लिवरपूल ने टॉटनहम हॉटस्पर को हराकर छठा टाइटल जीता है।


1975 से 1990 के बीच 10 टाइटल, यह वो वक्त था जब रेड्स को रोकना नामूमकिन सा था; लीग के 132 साल के इतिहास में 8 अलग-अलग दशकों में जीतने वाला यह पहला क्लब है
फिल नील 1974 से 1985 तक लिवरपूल के लिए खेले। अपनी दमदार डिफेंस तकनीक की बदौलत वे क्लब को 8 लीग टाइटल दिलाने के हिस्सेदार रहे।


कोई टिप्पणी नहीं